सेलस्टार क्या है?

"निर्माण भारत का, मोहर सरकार का, आम मिले हर साल, सेलस्टार है बेमिसाल"

एक साल छोड़कर फलों का आना यह आम के किसानों के लिये बड़ी समस्या है। यह अनियमितता आम के किसानों के लिये आर्थिक रूप से समस्या खड़ी करते है। इस समस्या पर बहुत ही असरकारक उपाय सुमिटोमो केमिकल इंडिया लिमिटेड ने लाया है सेलस्टार।

शास्त्रीय दृष्टि से खरा और कोई भी नुकसानकारक घटक बिना 'सेलस्टार' के इस्तेमाल से पेड़ों की बढ़त नियंत्रित और सही तरीके से होती है। इसलिये पेड़ की बढ़त का संतुलन होता है जिसके कारण नियमित और समय से पहले ही बहार आती है।

आम की कौन सी जाति के लिये सेलस्टार दे?


हापूस और बाकी सारे आम जिसमें एक साल छोड़कर फल आते है जैसे कि पायरी, केसर, गोवामाखुर्द, दशहरी, लंगड़ा और चौसा जाति के आम को सेलस्टार इस्तेमाल करने से नियमित ( हरसाल) फल आते है।

वैसे ही दूसरे आम जैसे की रत्ना, सिंधू, निलम, आम्रपाली, मल्लिका जैसे हरसाल फल देने वाले पेड़ों में सेलस्टार के इस्तेमाल से मौसम से पहले ही लगभग ढेड़ महिना पहले ही बहार आ जाती है।

सेलस्टार इस्तेमाल के वक्त कौन सी सावधानियाँ लें।

1) 7 साल से कम उम्र वाले तथा कमजोर पेड़ों पर इस्तेमाल न करें।

2) इस्तेमाल से पहले सुखी हुई तथा अनचाही टहनियाँ काट दें।

3) सेलस्टार इस्तेमाल से पहले खरपतवारों का नाश जरूरी है, इसलिये एक्सेल मेरा 71 का छिड़काव करके खरपतवारों का नाश कर दें । सेलस्टार इस्तेमाल से 7 दिन पहले एक्सेल मेरा 71 का इस्तेमाल करें।

4) इस्तेमाल के बाद अगर बारिश न गिरे तो हल्का सा पानी दें।

5) पेड़ को कृषि विद्यालय द्वारा सिफारिश की गयी खाद की मात्रा जरूर दें।

Sumitomo celstar Pack shot and icon

सेक्टर की मात्रा, कब और कितनी?


1) 1 मीटर चौड़े पेड़ के लिये 4 मि.ली. की मात्रा सुनिश्चित करें।

2) सेलस्टार की क्रियाविधी : मात्रा : पेड़ के आयु के आधार पर, क्रियाविधी :गड्डे : 5 से 6 इंच गहरा और 3 से 4 इंच चौड़ा, गड्डों की संख्या : पेड़ के आयु के आधार पर

पेड़ की आयु 7-15 वर्ष, मात्रा 15 मिली/पेड़

पेड़ की आयु 16-25 वर्ष, मात्रा 20 मिली/पेड़

पेड़ की आयु 25 वर्ष से उपर, मात्रा 25-40 मिली/पेड़

3) गड्डे की चौड़ाई के हिसाब से 5 से 10 लिटर साफ पानी लेकर उसमें सेलस्टार की आवश्यक मात्रा डालकर घोल बना लें।

4) सेलस्टार का घोल गड्डों में डालकर उसपर मिट्टी डाल दें।

क्या सेलस्टार का इस्तेमाल सुरक्षित है? हाँ, सेलस्टार के इस्तेमाल से फलों के रंग, आकार, गुणवत्ता तथा स्वाद में कोई भी फरक नही पड़ता।

सेलस्टार का इस्तेमाल कब करें? फल कटाई के बाद, जुलाई से अगस्त के महिनों में सेलस्टार का इस्तेमाल करें। बारिश गिरते समय तथा जमीन में नमी की मात्रा अधिक हो तो इस्तेमाल न करें ।

Contact Us

क्या आप सेलस्टार का इस्तेमाल करना चाहते हैं?

यदि आपको सेलस्टार खरीदना है तो कृपया संपर्क करें

स्याना - 7351573755

लखनऊ - 8171221562

अमरोहा - 8218285767

सहारनपुर - 9627410855

अगर आप सेलस्टार से सम्बंधित ज़्यादा जानकारी चाहते हैं तो कृपया अपना फ़ोन नंबर और जिला लिखें *

*Your privacy is important to us. We will never share your information

सुरक्षा टिप्स: Safety Tip

***इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल संदर्भ के लिए है। उपयोग के लिए पूर्ण विवरण और निर्देशों के लिए हमेशा उत्पाद लेबल और साथ में लीफलेट देखें।